बिहार जाति आधारित गणना- 2023 के द्वितीय चरण का कार्य जारी है। इसी कड़ी में पटना जिला अधिकारी बैंक रोड पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैंक रोड के एक अपार्टमेंट में निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जाति आधारित जनगणना के दूसरे चरण के फार्म में 17 कॉलम जानकारियों पर भरे जाएंगे। फेज 1 में पटना जिले में 13 लाख कुल 69 हजार परिवारों का जाति आधारित जनगणना का पत्र भरा गया है। दूसरे फेज में अब तक कुल 65 हजार परिवार की गणना का कार्य पूरा किया गया है।
एक-एक परिवार के जातीय आधारित जनगणना शुद्धता से किया जा रहा। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 से अधिक सदस्यीय परिवार के लोगों लिए दो प्रपत्र उपलब्ध कराए जा रहे। इसमें परिवार के पंद्रह सदस्यों के अलावा दूसरे पपत्र में परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी देना अनिवार्य है।
दूसरे देशों में रहने वालों के जातीय जनगणना के क्या है प्रबंध
इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पहले फेज में बिहार से बाहर और भारत के बाहर रहने वाले बिहार वासियों के लिए जातीय जनगणना से जुड़ने का कोई अवसर नहीं हालांकि दूसरे पेज की शुरुआत होते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद बिहार के बाहर और भारत के बाहर रहने वाले बिहार वासियों को भी जातीय जनगणना से जोड़ने के लिए उनके परिवारों से जानकारी लेकर वीडियो कॉल के जरिए संपर्क किया जाएगा। उनके डिटेल को जान जाति आधारित जनगणना की सूची में उनके भी नाम जोड़ने की शुरुआत दूसरे फेज से की जा रही है।पटना जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर की माने तो 15 मई तक जातीय गणना कार्य पूरा कर लिया जाएगा