मुजफ्फरपुर जिले में शराब तस्करों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार की रात जमानत पर जेल छूट कर आए एक शराब तस्कर ने वर्चस्व कायम करने के लिए कई राउंड फायरिंग की। सरैया थाना क्षेत्र के रेवा रोड बतरौलिया में बाइक सवार शराब तस्करों की लगातार फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। लोग अपने-अपने घरों में छीप गए। वहीं, फायरिंग करने के बाद लोगों को धमकी देते हुए सभी शराब तस्कर फरार हो गए।
आरोपी की हुई पहचान
फायरिंग की सूचना मिलते ही सरैया SDPO राजेश शर्मा के निर्देश पर पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। घटनास्थल से तीन खोखा और एक गोली बरामद किया गया है। पूछताछ करने के बाद पुलिस घटनास्थल से रात को ही लौट गई। SDPO ने बताया कि घटना में शामिल एक बदमाश की पहचान कर ली गयी है। वह शराब के एक मामले में जेल गया था। हाल में जमानत पर छूटकर बाहर आया है। रात को बाइक से तीन सहयोगियों के साथ गांव में पहुंचा था। एक घर के बाहर बाइक खड़ी कर फायरिंग करने लगा।
गोली मारने की धमकी
जेल से छूटा शराब धंधेबाज़ कह रहा था कि जिसने भी उसे पुलिस से पकड़वाया था। उसे गोली मार देगा। उसने पिस्टल निकालकर करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की। फिर धमकी देते हुए निकल गया। आरोपित का नाम सामने आने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है। उसके घर पर छापेमारी भी की गई है। लेकिन, वह गांव से फरार बताया गया। इसके बाद आरोपी के परिजन पर दबिश बनाया गया है। जिससे उसका ठिकाना पता चल सके