पटना में BJP कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन, जनक राम सहित कई लोगों ने शिरकत की। कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर सभी ने एक दूसरे से दूरी बनाए रखी। इस दौरान BJP की तरफ से ऑनलाइन योग दिवस मनाया गया। जिस समय यह तमाम नेता बीजेपी कार्यालय में योग कर रहे थे। इनके साथ ऑनलाइन 1,000 लोग जुड़े थे।

बीजेपी कार्यालय में योग करते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद।
क्या बोले केंद्रीय मंत्री
योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि योग को बढ़ावा देने में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का बड़ा योगदान रहा है। भारत की अपील पर ही पूरी दुनिया में लोग योग करने लगे हैं। यह भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि है। अब लोग योग को गंभीरता से लेने लगे हैं। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि हम लोग बड़ा आयोजन करते थे, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से आयोजन नहीं कर सके। लेकिन ऑनलाइन 1000 लोगों को साथ में लेकर इस योग दिवस को मनाया गया है जो काफी सफल रहा है।
चार गुना बढ़ी प्रशिक्षण लेने वालों की संख्या
कोरोना के दौरान योग प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों की संख्या में तीन से चार गुना इजाफा हुआ है। योग विशेषज्ञ मुकेश योगात्तम के मुताबिक, एक बैच में 8 से 10 लोग ही शामिल होते थे। वहीं, अब हर रोज 5 परिवार को सुबह और शाम में 5 परिवार को योग सिखाता हूं। इस तरह से 50 लोगों को योग सिखा रहा हूं। ऑनलाइन योग प्रशिक्षण की बात करें तो महिलाएं 40%, पुरुष 20%, वरिष्ठ नागरिक 50%, युवा जिनमें महिला और पुरुष दोनों ही शामिल हैं, उनकी संख्या 50%, कॅरियर बनाने के लिए कोर्स करने वालों की संख्या 50% है।