हलई ओपीध्यक्ष रामाशीष कामती ने क्षेत्र के दादनपुर के निकट से एक मारुति वाहन पर रखे दो कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। जबकि कारोबारी भागने में सफल रहा। हलई पुलिस गश्ती कर रही थी। दादनपुर के निकट पुलिस वाहन को आता हुआ देखकर कारोबारी वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने वाहन समेत दो कार्टन शराब बरामद कर लिया। ओपीध्यक्ष के अनुसार शराब का कुल वजन 19 लीटर बताया गया है।