नालंदा: रेलवे क्वार्टर में युवक ने खाया जहर, मौत

बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन स्थित सरकारी रेलवे क्वाटर में मंगलवार को एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान थरथरी थाना क्षेत्र के भतहर गांव निवासी ब्रिसेंन पासवान के 30 वर्षीय पुत्र सूर्य प्रकाश पासवान के रुप में की गई है। फिलहाल युवक ने जहर क्यों खाया है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक सूर्य प्रकाश पासवान अपनी पत्नी रेखा सिन्हा के साथ बिहार शरीफ स्टेशन के सरकारी क्वार्टर में रहता था। मृतका की पत्नी रेखा सिन्हा बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। आज सुबह रेखा सिन्हा अपने ससुराल के लोगों को फोन के माध्यम से बताया कि सूर्य प्रकाश पासवान ने जहर खा लिया है।

इसके बाद आनन-फानन में उसका भाई गांव से बिहारशरीफ पहुंचा। उसके पूर्व करीब 2 घंटे तक रेखा सिन्हा ने डॉक्टर के यहां ले जाने के बजाय पति का झाड़ फूंक करवाती रही। जब मृतक का भाई बिहारशरीफ पहुंचा। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । अभी यह अस्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने जहर क्यों खाया है परिजनों से पूछताछ चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here