₹7160 करोड़ की लागत से 2615 पंचायत सरकार भवन का नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को पंचायती राज विभाग के तहत 7160 करोड़ रुपये की लागत की 2615 पंचायत सरकार भवन और राज्य पंचायत संसाधन केंद्र, सोनपुर के भवन का शिलान्यास किया. पटना में 1 अणे मार्ग स्थित सीएम निवास से वर्चुअल माध्यम से उन्होंने 13 जिला पंचायत संसाधन केंद्रों, 65 पंचायत सरकार भवन, ई-ग्राम कचहरी कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम तथा जिला परिषद् पोर्टल का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा- शुरू से ही हमारा जोर ‘पंचायत सरकार भवन’ बनाने पर रहा है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा- हम चाहते हैं पंचायती राज संस्थाओं में वैसी व्यवस्था हो, जो राज्य सरकार की होती है. हमने इसीलिए इन भवनों को पंचायत भवन न कहकर ‘पंचायत सरकार भवन’ कहा है. हम बिहार के हर ग्राम पंचायत में ‘पंचायत सरकार भवन’ बनाना चाहते हैं. शुरू में 330 ‘पंचायत सरकार भवन’ बनाये गये. अब 8053 पंचायत भवनों में से 6858 भवन स्वीकृत कर दिये गए हैं. इनमें से 1548 पूरे हो गये हैं. बाकी निर्माणाधीन हैं. आज के कार्यक्रम में 65 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन भी किया गया है.

पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि की तलाश

सीएम ने कहा कि अब बचे हुए 1195 पंचायत सरकार भवनों के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश की जा रही है. इसी के साथ उन्होंने जिला पदाधिकारियों को संबंधित ग्राम पंचायत के किसी भी गांव में उपयुक्त भूमि चिन्हित कराकर वहां पंचायत सरकार भवन का बनवाने का भी निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन में केवल पंचायत से जुड़ा काम ही नहीं होता बल्कि दूसरे विभागों का भी काम होता है.

मार्च,2025 तक काम पूरा करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें विभिन्न प्रकार के सुझाव और समस्याओं के बारे में सूचना मिली है. इनकी समीक्षा कर आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि मैं सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध करता हूं कि पंचायत सरकार भवन एवं सोलर स्ट्रीट लाईट को मार्च, 2025 तक पूरा करने में सहयोग दें. कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज विभाग के कार्यों पर आधारित एक लघु वृत्त चित्र प्रदर्शित की गई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने हरित पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here