‘बिहार इन्वेस्टर समिट’ का आयोजन: देश की नामी 700 बड़ी कंपनियों को बुलाया गया

बिहार सरकार राज्य की छवि बदलने के लिए तैयार है। इसके लिए राज्य में बड़ी कंपनियों से निवेश कराने की रणनीति अपनाई जा रही है। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 12 मई को दिल्ली में ‘बिहार इन्वेस्टर समिट’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश की नामी 700 बड़ी कंपनियों को बुलाया गया है। सरकार ने सभी औद्योगिक क्षेत्रों में ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ तैयार कर एक सप्ताह के अंदर सभी जरूरी लाइसेंस देने की नीति अपनाई है। सरकार को अनुमान है कि इससे राज्य की छवि बदलेगी। राज्य में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य में लगातार निवेश आ रहा है। कोरोना महामारी के जिस काल में दुनिया भर में मंदी छाई हुई थी, उस काल में भी बिहार में 36 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ। अब इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। सरकार इथेनॉल और टेक्सटाइल उत्पादन को विशेष तौर पर बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। इससे राज्य में भारी मात्रा में रोजगार का सृजन होगा।

उन्होंने कहा कि बिहार की श्रमिक शक्ति ने पूरी दुनिया में अपनी क्षमता को साबित किया है। सरकार की कोशिश है कि यह शक्ति अपने गृहराज्य के विकास के लिए भी उपयोग में आये। बिहार के युवाओं ने देश-दुनिया के पटल पर अनेक औद्योगिक इकाइयों का निर्माण किया है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में शीर्ष पर हैं। इन कंपनियों को भी बिहार में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इथेनॉल के लिए आई 17 कंपनियों में से 12 को बिहार के लोगों के द्वारा संचालित किया जा रहा है।

फिल्मों ने बदला नजरिया

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार बदल रहा है। अब यह देश के शीर्ष औद्योगिक क्षेत्रों में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रहा है। कुछ स्थानीय लोगों के कारण बिहार की छवि खराब हुई थी, कुछ हिंदी फिल्मों के कारण भी बिहार की पहचान पिछड़ेपन के साथ की जाने लगी थी। लेकिन अब यह स्थिति बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि अब बिहार की व्याख्या एक नए दृष्टिकोण से की जानी चाहिए। लोगों को बिहार घूमकर राज्य में हो रहे बदलाव को देखना और समझना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here