पटना: एम्स में फूटा कोरोना बम, अस्पताल के 384 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ हुए कोरोना पॉजिटिव

बिहार के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल पटना एम्स में कोरोना बम फूटा है. कोरोना संक्रमितों की जान बचाने में जुटे 384 डॉक्टर्स, नर्स और अन्य हेल्थ स्टाफ अब तक कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. महामारी से ग्रसित इतनी बड़ी संख्या के अस्पताल में सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन और अस्पताल प्रबंधन में सनसनी है. अस्पताल में दहशत का माहौल बन गया है.

कोरोना की दूसरी लहर में पटना एम्स में कुल 384 डॉक्टर और स्टाफ संक्रमित हुए हैं. हालांकि इसमें से कुछ लोग ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 134 स्टाफ और डॉक्टर कोरोना की चपेट में हैं. इसमें 14 फैकल्टी, 30 रेजीडेंट और 90 स्टाफ शामिल हैं. इससे एम्स में ओपीडी और कोविड उपचार प्रभावित हो रहा है.

इससे पहले पटना में पीएमसीएच, एनएमसीएच आदि बड़े अस्पतालों में सैकड़ों डाक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना सामने आ चुकी है. बुधवार को एम्स के डायरेक्टर ने एक ही समय 384 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की तो हड़कंप मच गया.

इधर, 90 फीसदी से ज्यादा स्टाफ के संक्रमित होने के बाद पटना के कई निजी क्लीनिक और अस्पतालों का संचालन मुश्किल होने लगा है. कई तो बंद होने की कगार पर हैं. कोरोना की चपेट में आने के बाद ज्यादातर डॉक्टर और स्टाफ होम कोरेंटिन में रह रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here