पटना: जेडीयू नेता की हत्या से गरमाई सियासत

पटना में जदयू नेता दीपक कुमार मेहता की हत्या के बाद पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर अपराधियों ने मर्डर की वारदात को अंजाम देकर वर्दीवालों को सकते में डाल दिया है। जदयू नेता की गोली मारकर मर्डर के बाद सियासी बयानबाजी अब तेज हो गई है। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि ला एंड आर्डर का बिहार में बुरा हाल है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में हत्या,लूट अपहरण की घटना लगातार बढ़ रही है। पटना में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि हर पाताल से भी अपराधियों को खोज निकाला जाएगा।

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के साथ बख्तियारपुर में हुई घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि लेकिन इस बात की चिंता है कि जब मुख्यमंत्री राज्य में सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की क्या बात की जाए। तेजस्वी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी मुझे यकीन है कि इस मामले में सिपाहियों पर कार्रवाई की जाएगी हर बार की तरह इस बार भी बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here