पटना: कारोबारी का रास्‍ते में अपहरण कर बदमाशों ने छीने 2 लाख रुपये

गया -पटना सड़क मार्ग पर जिले के चाकन्द थाना क्षेत्र के बीथो मोड़ के समीप गुरुवार देर रात स्कार्पियो सवार अपराधियों ने पिकअप वैन से एक मुर्गी दाना व्यापारी का अपहरण कर लिया। गाड़ी में बिठाकर मारपीट की और दो लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद कारोबारी को बेलागंज थाना क्षेत्र के पाली गांव के समीप छोड़ दिया और फरार हो गए।  

घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी पटना के दीघा निवासी पप्पू ने बताया कि अपने कारोबार को लेकर गुरुवार की शाम पटना से पिकअप वैन से गया आ रहे थे। उनके साथ गाड़ी में पिकअप चालक के अलावा पटना के ही मुर्गी दाना व्यापारी परवेज भी थे। परवेज ने चाकंद थाना क्षेत्र के रसलपुर स्थित एक लाइन होटल पर खाना खाने के लिये रुकवाया।

खाना खाने के कुछ देर बाद हम लोग गया की ओर चल दिए। इसी क्रम में बीथो मोड़ के समीप एक स्कार्पियो ने ओवर टेक किया। गाड़ी रोकवाई। स्‍कॉर्पियो से तीन-चार लोग उतरे। जबरन उन्‍हें गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद अपनी स्‍कॉर्पियो में बिठा लिया।

स्कार्पियो को उनलोगों ने पटना की ओर मोड़ लिया। गाड़ी में दो-तीन लोग और बैठे थे। सभी ने मिलकर मारपीट की और दो  लाख रुपय छीन लिए। इसके बाद बेलागंज के पाली गांव के समीप गाड़ी से उतारकर फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here