दरभंगा में बोले PM मोदी- राम मंदिर की तारीख पूछने वाले अब बजा रहे ताली

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इसके साथ अब दूसरे चरण की तैयारियां भी जोर- शोर से शुरू हो गईं हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री आज दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

दरबंगा रैली को दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा और NDA की पहचान है कि जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। देश में पहली बार ये हुआ है, जब मैनिफेस्टो को उठाकर ये आंकलन लगाया जा रहा है कि आगे कौन सा कदम सरकार उठाने वाली है। बीते 15 वर्षों में बिहार नीतीश के नेतृत्व में बहुत आगे बढ़ा है। आज मां सीता अपने नैहर को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी। अयोध्या पर भी आज यहां की नजर होगी। सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू होगा। 

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज किसान के खाते में एक लाख करोड़ रुपये की मदद जमा कराई जा चुकी है। करीब 40 करोड़ लोगों का खाता खुल चुका है। हमने कहा था कि हर गरीब बेटी के घर में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाएंगे, हमने बिहार की करीब 90 लाख बेटियों को धुएं से मुक्त किया है। हमने मुफ्त इलाज का वादा किया था, आज बिहार के भी हर गरीब को यह सुविधा मिल रही है।’  

पीएम मोदी ने महाकवि विद्यापति को याद किया और कहा कि महाकवि विद्यापति ने कभी मां सीता से प्रार्थना की थी और कहा था- जन्मभूमि अछि ई मिथिला, संभारू हे मां तनी आबि के अप्पन, नैहर संभारू हे माँ! आज मां सीता अपने नैहर को प्रेम से तो देख ही रही होंगी।’ राम मंदिर निर्माण पर पीएम मोदी ने कहा कि वे सियासी लोग जो हमसे बार-बार तारीख पूछते थे वह अब मजबूरी में तालियां बजा रहे हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here