छपरा की रैली में बोले पीएम मोदी- छठ की तैयारी करो मां, आपका बेटा दिल्ली में बैठा है

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी और एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं. इसके तहत रविवार को छपरा में हुई रैली में पीएम मोदी ने आगामी छठ पूजा का जिक्र भी किया. पीएम मोदी ने मंच से कहा, ‘अब किसी मां को चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे. मेरी मां, तुमने अपने इस बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, क्या वो तुम्हारी छठ पूजा की चिंता नहीं करेगा. मां, तुम छठ पूजा की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है.’

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, ‘बिहार के एक गांव की किन्हीं बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है. उसमें एक व्यक्ति उन महिला से पूछता है कि मोदी को काहे खातिर वोट देबो. आखिर मोदी ने तुम्हारी खातिर किया क्या है?’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘मैं वो वीडियो देखकर बहुत प्रभावित हुआ. उस गांव कि महिला, उस मां ने उसके सवाल का एक सांस में जवाब देना शुरू कर दिया. जब वो जवाब दे रही थी तो वो जो सवाल पूछने वाला था, उसका चेहरा लटक गया.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘उस महिला ने बिना लाग लपेट के कहा कि मोदी हमारा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, पेंसिल देहलन. मोदी हमरा के गैस देहलन. उनका क्यों वोट न देबे, का तौहर के देब.’

रैली में पीएम ने कहा कि देश में चौतरफा हो रहे विकास के बीच, आप सभी को उन ताकतों से भी सावधान रहना है, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशहित के खिलाफ जाने से भी बाज नहीं आतीं. ये वो लोग हैं जो देश के वीर जवानों के बलिदान में भी अपना फायदा देखने लगते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here