कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार में चुनावी रैली की. कटिहार और किशनगंज की रैलियों में उन्होंने केंद्र के साथ-साथ बिहार सरकार को भी घेरा. उन्होंने दावा किया बिहार सरकार बिचौलियों को पैसे देती है लेकिन किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं देती. राहुल गांधी ने कहा, जब छत्तीसगढ़ सरकार किसान को 2500 रु क्विंटल मूल्य दे सकती है, तो बिहार के किसान को 1200 रु क्विंटल क्यों? उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कृषि कानून के तहत केंद्र सरकार चाहती है कि किसान अपनी उपज अंबानी-अडाणी जैसे उद्योगपतियों को बेचें, न कि मंडियों में.
किशनगंज की रैली में कृषि कानूनों पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री न्यूनतम समर्थन मूल्य, खरीद व्यवस्था और मंडी व्यवस्था को नष्ट कर रहे हैं. मोदीजी चाहते हैं कि हिंदुस्तान में सिर्फ दो-तीन बड़े बिचौलियों को बेचें. वो चाहते हैं कि किसान मंडी की बजाय सिर्फ अंबानी-अडाणी को बेचे. राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी, आरएसएस नफरत फैलाती है. हम बीजेपी, आरएसएस से लड़ते हैं. हमारा काम देश की जनता को एक साथ लाने का है, उनको आगे लेकर जाने का है. जबकि ए और बी टीम का काम नफरत फैलाने का है. केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान बस-ट्रेन बंद करने पर राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री के दिल में गरीबों के लिए, मजदूरों के लिए कोई जगह नहीं है.
किसानों का कर्ज माफ करेंगे
कांग्रेस के कामकाज का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, जब छत्तीसगढ़ सरकार किसान को 2500 रु क्विंटल मूल्य दे सकती है, तो बिहार के किसान को 1200 रु क्विंटल क्यों? क्योंकि यहां की सरकार बिचौलियों को देती है, छत्तीसगढ़ की सरकार किसान के बैंक अकाउंट में सीधा पैसा डालती है. हमने जो छत्तीसगढ़ में किया है, हम यहां (बिहार) करना चाहते हैं. हम आपके अंदर नई आदत डालना चाहते हैं कि आपको भी छत्तीसगढ़ की तरह 2500 रु क्विंटल मिले, आपको भी अच्छा दाम मिल सकता है. राहुल ने कहा, हम पहले मनरेगा देंगे, फिर किसानों का कर्जा माफ करेंगे. हम हर कार्य में संतुलन बनाकर चलते हैं. हम रोजगार की बात करते हैं, स्वास्थ्य की बात करते हैं, शिक्षा की बात करते हैं.
किसानों को देंगे रोजगार
इससे पहले कटिहार की रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लोगों से पूछा कि क्या उन्हें मक्का का उचित दाम मिल रहा है? उन्होंने कहा कि देश में मक्का उत्पादन में बिहार की बीस फीसदी भागीदारी है लेकिन ‘क्या आपको सही दाम मिलता है?’ मोदी जी और नीतीश जी ने सही दाम दिलाने के लिए क्या किया? उन्होंने कहा, ‘बिहार का हर युवा जानता है कि नरेंद्र मोदी और नीतीश जी ने मिलकर बिहार को लूटा है. उन्होंने बिहार के छोटे दुकानदारों को तबाह कर दिया और इसीलिए अब बिहार के युवाओं और किसानों ने महागठबंधन को वोट देने का फैसला किया है.’
राहुल ने लोगों से सवाल किया कि कटिहार में हर साल बाढ़ आती है, हर साल आपको नुकसान होता है लेकिन इस नुकसान से उबरने के लिए मोदी जी और नीतीश जी ने क्या किया? राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और वह सरकार पूरे बिहार की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर बाढ़ पर ध्यान देने के साथ-साथ मक्का के लिए प्रसंस्करण फैक्टरी लगाई जाएगी ताकि यहां के किसानों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में न जाना पड़े.