हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रहे हैं… बोकारो रैली में भाजपा पर बरसे तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने के लिए जिम्मेदार है. तेजस्वी यादव ने इसके साथ ही केंद्र की बीजेपी सरकार पर घृणा फैलाने का भी आरोप लगाया है.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने झारखंड के बोकारो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘केंद्र में बीजेपी नीत सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. बीजेपी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को रोकने और रोजगार के अवसर बढ़ाने में नाकाम रही है.’

हम जेल जाने के नाम से डरने वाले नहीं- तेजस्वी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी राज्यों में गैर बीजेपी सरकारों को सत्ता से बाहर करने की साजिश में लगी है. इसके लिए वो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को जेल भेजा. उन्होंने कहा कि अब वो मुझे भी जेल भेजने की कोशिश करने में लगी है. तेजस्वी यादव ने आगहे कहा, ‘हम जेल जाने के नाम से डरने वाले नहीं हैं.’

‘हिंदू और मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रहे’

तेजस्वी ने कहा, ‘वे (बीजेपी) असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हिंदू और मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रहे हैं.’ तेजस्वी यादव इन दिनों झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ प्रचार में लगे हैं. रविवार को उन्होंने झरिया और बेरमो विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया.

झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए कुल दो चरणों में से एक चरण का मतदान हो चुका है. वहीं, दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है जबकि परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here