गुरुग्राम जाकर तेज प्रताप यादव ने बहनों से बंधवाई राखी

आज भी रक्षाबंधन है। पूरे देश में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी मौके पर बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी बहनों से राखी बंधवाई। वह पटना से गुड़ागांव गए थे। वही पर बहनों से राखी बंधवाई। राखी बंधवाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बहनों से राखी बंधवाने के बाद मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की। तेज प्रताप यादव ने लिखा कि आज भाई बहन का अटूट पावन पवित्र प्रेम का पर्व रक्षा बंधन पर मैने बहनों से गुड़गांव आकर उनके आवास पर राखी बंधवाया।

राबड़ी ने मुंहबोले भाई सुनील सिंह को बांधी राखी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आवास पर अपने मुंंहबोले भाई MLC और बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील सिंह को राखी बांधी। MLC सुनील सिंह ने लिखा कि भावनात्मक और आत्मीय रिश्ता तो खून के रिश्ता से भी ज्यादा बढ़कर होता है। ख़ैर जो भी हो बहरहाल रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर समस्त राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

रोहिणी आचार्या ने का यह भावुक पोस्ट पढ़ें
इधर, रोहिणी आचार्या ने भी राखी पर तेजस्वी और तेज प्रताप यादव की तस्वीर पोस्ट कर रक्षाबंधन को लेकर पोस्ट लिखा। तेजस्वी यादव की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक-दूजे को हैं जान से प्यारे बहन-भाई के हैं ऐसे रिश्ते न्यारे.. इस रक्षाबंधन हमारी यही मांग है हर बहना का बने अभिमान तू बिहार में कर ऐसा भाई काम तू।

रोहिणी ने राखी के बहाने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
वहीं तेज प्रताप यादव की तस्वीर पोस्ट करते हुए रोहिणी ने लिखा कि सब रिश्तो में अनमोल है भाई-बहन के प्यार का ऐसा मजबूत डोर है..। हालांकि, रोहिणी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि उसका जग से मिटा देना नाम भाई जो बहनों को नग्न परेड कराये सरेआम। रोहिणी ने तंज कसते हुए लिखा कि देश की बहनों का अगर इनको इतना ही ख्याल होता बृजभूषण शरण सिंह जैसे गुंडे जेल के सलाखों में होता। वहीं खुद को बहन-बेटियों का हितैषी बताने चला है बलात्कारियों के संरक्षण में लोकतंत्र की मर्यादा जो लूटाने चला है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here