तेजस्वी ने मुकेश सहनी को बताया भ्रमित बुद्धि वाला

पटना।  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री मुकेश सहनी एक भ्रमित व्यक्ति हैं, जो नहीं जानते कि वह क्या कह रहे हैं। मुकेश सहनी ने शनिवार को कहा कि उपचुनाव जीतने के बाद अगर लालू प्रसाद उन्हें बुलाएंगे तो वह उनसे मिलने जाएंगे।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद पहले ही दावा कर चुके हैं कि उनकी पार्टी 2 नवंबर को कुशेश्वरस्थान और तारापुर की दोनों सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके पास नीतीश कुमार को हटाने और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद सरकार बनाने का फॉर्मूला है।

तेजस्वी ने कहा, “मुकेश सहनी किस बारे में बात कर रहे हैं, यह समझना मुश्किल है। कम से कम, मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा कि वह क्या कह रहे हैं। मुझे लगता है कि वह एक भ्रमित व्यक्ति हैं। बेहतर होगा कि वह पहले समझें कि वह क्या कह रहे हैं और फिर बात करें।”

उन्होंने कहा, “हमने उपचुनाव अच्छी तरह से लड़ा है और सत्ताधारी जदयू का पक्ष लेने वाले हर अधिकारी की गतिविधियों पर नजर रखी है। राजद दोनों सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल करने जा रही है। महंगाई, बढ़ती कीमतें, अपराध और भ्रष्टाचार को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं ने राजद को वोट दिया है।”

सहरसा जेल में बाहुबली नेता आनंद मोहन की भूख हड़ताल पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उन्हें जेल में प्रताड़ित कर रही है।

आनंद मोहन 1994 में तत्कालीन गोपालगंज डीएम जी. कृष्णया की हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। निचली अदालत ने आनंद मोहन सहित छह लोगों को 2007 में मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन पटना उच्च न्यायालय ने संदेह के आधार पर फैसले को आजीवन कारावास में बदल दिया।

हाईकोर्ट ने पाया कि जी. कृष्णया को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था और आनंद मोहन वहीं मौजूद थे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आनंद मोहन उम्रकैद की सजा पूरी कर चुके हैं, लेकिन नीतीश कुमार सरकार उन्हें रिहा नहीं कर रही है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि पटना मिलर स्कूल मैदान में राजनीतिक रैली के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि आनंद मोहन उनके करीबी दोस्त हैं और अब वही नीतीश कुमार सत्ता में हैं और उन पर हर तरह का दबाव बना रहे हैं। राजद नेता ने कहा कि नीतीश ने हर उस व्यक्ति को धोखा दिया है, जो उनके प्रति वफादार रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here