देश के सामने असली खतरा उग्रवादी मानसिकता: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले को लेकर सोमवार को कहा कि देश को बढ़ती मुस्लिम आबादी से खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के सामने असली खतरा उग्रवादी मानसिकता से है जो गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा कर्मचारियों पर हुए हमले के पीछे थी। उन्होंने इस मुद्दे पर मौन रहने के लिए विपक्ष पर भी निशाना साधा।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर मुर्तजा नामक एक व्यक्ति ने दो पीएसी कॉन्स्टेबल पर एक धारदार हथियार से हमला कर दिया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मंदिर के मुख्य महंत हैं। हमलावर ने कथित तौर पर ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाते हुए मंदिर के अंदर घुसने की कोशिश भी की थी।

संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा कि बढ़ती मुस्लिम आबादी खतरा नहीं है। असली खतरा उग्रवादी मानसिकता है जो कई स्वरूप ले सकती है। कभी यह शरिया कानून को लागू करने की शक्ल में तो कभी हिजाब से संबंधित प्रदर्शनों में दिखती है। कभी यह नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में प्रदर्शन करती है।

आईआईटी से पास आउट है आरोपी
उन्होंने कहा कि कभी ये मानसिकता इस तरह दिखती है कि एक पढ़ा-लिका व्यक्ति आतंकी हरकतें करता है। इस मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी आईआईटी से पास आउट है। वहीं, विपक्ष को निशाने पर लेते हुए सिंह ने कहा कि हर समय सांप्रदायिकता का ज्ञान बांटने वाले लोगों का इस मुद्दे पर मौन रहना देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here