बिहार में तीसरे चरण का मतदान जारी, 78 सीटों पर हो रही वोटिंग

बिहार चुनाव के तृतीय और अंतिम चरण के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हुए, सहरसा में मतदान के लिए खड़े लोग। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 9 बजे तक 7.69% मतदान हुए।

आज विधानसभा की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। किशनगंज में मतदान के लिए लोग काफी संख्या में निकले। मुजफ्फरपुर में बिहार चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। दरभंगा में बिहार चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग की जा रही है।

इन सभी क्षेत्रों में 33,782 मतदान केंद्रों के लिये इतनी ही संख्या में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) सेट तथा वीवीपीएटी के प्रबंधन किये गए हैं। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। आयोग ने कहा है कि वह पारदर्शी चुनाव कराने के लिये कृतसंकल्प है तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं। तीसरे चरण के तहत कुल 78 विधानसभा क्षेत्रों सहित बाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिये सात नवंबर को मतदान के लिये सभी प्रशासनिक स्तर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here