बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज स्पीकर पद का चुनाव हुआ। इसमें बीजेपी के विधायक विजय सिन्हा को जीत मिली है। बता दें 51 साल बाद बिहार में स्पीकर पद के चुनाव हुए। वहीं महागठबंधन के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को हार मिली है। इस दौरान राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘विधानसभा में लोकतंत्र शर्मसार हुआ है’।