दो आरोपियों ने नशीली दवा पिलाकर किया एक युवती से दुष्कर्म

नशीला पेय पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में दो आरोपियों ने एक युवती से दुष्कर्म किया और इसके बाद उसे हरियाणा में किसी व्यक्ति को बेच दिया। पीड़िता की रिश्तेदार उसे फैक्टरी में नौकरी दिलवाने की बात कहकर घर से लेकर गई थी। पीड़िता का एक साल बाद सुराग लगने पर परिजन उसे हरियाणा से लेकर लौटे हैं। उधर, थाना ममदोट पुलिस ने सोमवार को पीड़िता के बयान पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है। तीनों आरोपी फरार हैं।

पीड़िता (21) ने पुलिस को बताया है कि 28 नवंबर 2021 को उसकी दूर की रिश्ते में लगने वाली भाभी घर आई और कहने लगी कि उसे एक फैक्टरी में नौकरी लगा देगी। परिजनों ने विश्वास पर पीड़िता को उसके साथ भेज दिया। भाभी और उनके साथ एक अन्य व्यक्ति मुख्तियार उसे बाइक पर बैठाकर एक घर लेकर पहुंचे।

वहां उसकी भाभी ने उसे पेय पदार्थ दिया, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई। अगले दिन होश आया तो उसे पता चला कि आरोपी मुख्तियार सिंह व कुलवंत सिंह ने नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया और तीन दिन वहां रखा। विरोध करने पर उसे फिरोजपुर लेकर पहुंचे, यहां एक अंजान जगह पर उसे रखा और अगले दिन उसे वाहन में बैठाकर हरियाणा ले गए। 

आरोपियों ने हरियाणा में किसी व्यक्ति को उसे बेच दिया। कई माह बाद किसी तरह उसने अपने परिवार से संपर्क किया। उसे तलाशते परिजन हरियाणा पहुंचे और 27 मार्च 2022 को उसे घर लेकर लौटे। यहां आकर पीड़िता ने थाना ममदोट में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी।

मामले की तफ्तीश कर रही महिला सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता का ममदोट स्थित सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। इसके बाद सोमवार को आरोपी महिला, मुख्तियार सिंह व कुलवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपी फरार हैं। एसएचओ मलकीत सिंह ने कहा कि पीड़ितों ने अभी शिकायत दर्ज करवाई है। हरियाणा के किस जिले से पीड़िता को लाया गया है, इसका पता लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here