जमीन विवाद बेटे ने मां को गोली से उड़ाया

गोविंदपुरी मेन मार्केट में शुक्रवार देर शाम जमीन के हिस्से के लिए बेटे ने 74 वर्षीय मां की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी अपने बड़े भाई के पीछे भी तमंचा लेकर दौड़ा तो उसने भागकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। घटना के आधे घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना के वक्त मां पूजा कर रही थी। हत्यारोपी बेटा मां को पूजास्थल से बाहर बरामदे में खींच लाया और सिर में गोली मार दी। 

सावित्री देवी अपने दो बेटों हरेन्द्र और धमेन्द्र के साथ गोविंदपुरी मैन मार्केट स्थित मकान में रहती थीं। किडनी की बीमारी के चलते उनके पति ब्रह्मदत त्यागी की एक महीने पहले ही मौत हुई थी। सावित्री का बड़ा बेटा धर्मेंद्र त्यागी राशन डीलर है और मकान के निचले हिस्से में रहता है। छोटा बेटा हरेंद्र उर्फ मोनी अपने परिवार के साथ मकान के ऊपरी हिस्से में रहता है। 
धर्मेंद्र त्यागी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे वह पूजा कर रहा था जबकि मां अंदर कमरे में बैठी हुई थी। इसी दौरान उन का छोटा भाई हरेंद्र मां के कमरे में गया और उन्हें खींचकर बरामदे में ले आया। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही हरेंद्र ने फिर से सटाकर मां को गोली मार दी और फिर वह असलहा लेकर उनकी तरफ दौड़ा।  
नहीं भागता तो पहले मुझे और फिर मेरे बेटे को मार डालता.
धर्मेंद्र त्यागी का कहना है कि छोटे भाई के खौफनाक मंसूबे भांपकर वह घर से भाग निकले और बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दिया। धर्मेंद्र का कहना है कि अगर वह शोर मचाकर नहीं भागते तो छोटा भाई पहले उनकी हत्या करता और फिर उनके इकलौते बेटे को भी मार डालता। मां की हत्या के बाद उन का छोटा भाई मकान के दूसरे गेट से फरार हो गया। 

 पहले भी पिता पर भी ताना था तमंचा, मां को दी थी धमकी
धर्मेंद्र त्यागी का कहना है कि गढ़मुक्तेश्वर में उनकी खेती और रिहाइश की जमीन है। उनके माता-पिता संपति का बंटवारा तीन हिस्सों में करना चाहते थे। उनकी मंशा यह थी कि जिंदा रहते हुए संपति का एक हिस्सा उनके नाम रहे। लेकिन उनका भाई हरेंद्र दो हिस्सों में बटवारा करने की जिद पर अड़ा हुआ था। पिता के जिंदा रहते वक्त उसने उन पर भी तमंचा ताना था। वहीं, एक सप्ताह पहले मां को भी धमकी दी थी कि अगर उसकी मनमाफिक बंटवारा नहीं किया तो वह उनकी हत्या कर देगा।  

सुबह से पी रहा था शराब, काट रहा था घर के चक्कर
 पिता की मौत के बाद से हरेंद्र की गढ़मुक्तेश्वर निवासी बहन अनीता भी घर पर आई हुई है। वहीं, उसके व भाई के बीवी-बच्चे भी घर पर मौजूद थे। परिजनों के मुताबिक हत्यारोपी हरेंद्र सुबह से ही शराब पी रहा था। वह बार-बार घर के चक्कर काट रहा था। देर शाम मां को अकेला पाकर उसने उनकी हत्या कर दी और फरार हो गया। धर्मेंद्र त्यागी का कहना है कि हरेंद्र के साथ दो अज्ञात व्यक्ति भी थे। सावित्री देवी की हत्या के बाद बड़े बेटे धर्मेंद्र त्यागी, उसके परिजनों व गढ़ से आई उनकी बहन ने हरेंद्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए शेर मचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here