दिल्ली: ICSE बोर्ड के दसवीं के नतीजे जारी

ई दिल्ली. ICSE 10th Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड 17 जुलाई यानी आज 10वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट सीआईएससीई के करियर्स पोर्टल, वेबसाइट और एसएमएस के जरिये चेक कर सकेंगे. 10वीं का रिजल्ट शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. जो छात्र पहले या दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा और उनके रिजल्ट जारी नहीं किये जाएंगे. 10वीं के फाइनल रिजल्ट के लिए पहले और दूसरे सेमेस्टर को समान ‘वेटेज’ दिया गया है.

बता दें कि आईसीएसई परीक्षा परिणाम की गणना के लिए सेमेस्टर एक और सेमेस्टर दो, दोनों को समान वेटेज दिया गया है. प्रत्येक विषय के अंतिम अंक की गणना के लिए सेमेस्टर एक, सेमेस्टर दो तथा प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) के अंकों को जोड़ा गया है.

इतिहास में पहली बार हुई हैं टर्म परीक्षा
बोर्ड के इतिहास में पहली बार, सीआईएससीई ने एक परीक्षा को दो टर्म में आयोजित किया है. कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म एक की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी और दूसरे टर्म की परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित की गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here