संसद जा रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीच रास्ते गाड़ी रूकवाकर सड़क पर गिरे एक स्कूटर चालक का हालचाल पूछा। राहुल गांधी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए संसद जा रहे थे।
जैसे ही राहुल गांधी अपने घर से निकले। तभी उनके सामने रास्ते में एक स्कूटी सवार गिर गया। जिसके देखते ही राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और तुरंत उस शख्स के पास पहुंचे। उन्होंने उसका हालचाल पूछा। राहुल ने पूछा कि आपको चोट तो नहीं लगी?