दिल्ली-एनसीआरब्रेकिंग रेल भवन में सामने आए कोविड-19 संक्रमण के 100 मामले By Dehat - November 28, 2020 रेल भवन में कोविड-19 संक्रमण के 100 मामले सामने आने के बाद इसे चार दिनों के लिए सील कर दिया गया है। मंत्रालय को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद खोला जाएगा। 25 मार्च के बाद कोविड-19 संक्रमण के कारण रेल भवन अबतक कई बार सील हुआ है। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें