फरीदाबाद। सीकरी चौकी पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात टाटा नमक की थैली में नकली नमक भरकर ले जा रहे एक टैंपो से 2200 पैकेट नकली नमक जब्त किया। इसे यूपी के गौतमबुद्धनगर स्थित दादरी से लाकर पलवल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने टैंपो व सामान जब्त कर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क कंपनी से आए जांच अधिकारी मांगे राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी को टाटा नमक के नाम से बाजार में बेचे जा रहे नकली माल को बनाने से रोकने का अधिकार मिला हुआ है। कई दिनों से उन्हें सूचना मिल रही थी कि बाजार में टाटा के नाम पर नकली माल बनाकर बेचा जा रहा है। मांगे राम ने जांच के बाद पुलिस को सूचना दी कि टाटा नमक के नाम से नकली नमक भरकर एक गाड़ी सीकरी चौकी के पास से गुजरने वाली है।
सूचना पर एएसआई सुरेन्द्र कुमार, हवलदार प्रताप व सिपाही दुष्यंत की टीम ने सीकरी चौकी के पास नाकेबंदी कर दी। एक संदिग्ध टैंपो को जांच के लिए रुकवाया गया। टैंपो में नमक के कट्टे भरे थे। जांच करने पर सभी में नकली नमक भरा हुआ था। टैंपो से करीब 2200 पैकेट नकली नमक बरामद कर वाहन को जब्त कर लिया गया। नमक ले जा रहे वाहन मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान बल्लभगढ़ निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है। वह किराए के टैंपो में नमक भरकर पलवल जा रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नकली नमक यूपी के दादरी से लेकर आता है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।