भारत बंद के दौरान 3 कृषकों की मौत: किसान संगठन

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन नये कृषि क़ानूनों के विरोध में भारत बंद के दौरान सोमवार को तीन किसानों की मौत हो गई है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बयान जारी कर कहा कि बंद के दौरान तीन किसानों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की मौत हुई है, उनके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। पुलिस ने हालांकि कहा है कि किसान की मौत के असली कारण का पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता लगेगा।

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में देशभर के 40 से ज्यादा किसान संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया था। किसानों के भारत बंद को कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस, वामपंथी दलों सहित कई राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here