दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 3812 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 37 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,46,711 हो गई है। दिल्ली में रविवार को 3742 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राजधानी में अब तक कुल 2,09,632 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 4982 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी कुल 32097 सक्रिय मरीज हैं।