देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 39 नए मामले सामने आए और इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई. राजधानी में अब एक्टिव मामले भी 500 के करीब पहुंच गए हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 0.07% है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना के महज 39 नए मामले सामने आए और इस दौरान 1 की मौत हो गई. राजधानी में इस दौरान 80 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल हुए हैं. राजधानी में अब एक्टिव मामले 500 के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, राज्य में अब 537 एक्टिव मामले हैं.
दिल्ली में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,35,949 हो गया है, जबकि 25,044 लोगों की अब तक इन जानलेवा वायरस की वजह से जान जा चुकी है. राजधानी में अब तक 14,10,368 लोगों ने इस बीमारी से जंग जीती है.