खराब मौसम के कारण चेन्‍नई आने-जाने वाली 4 फ्लाइट हुईं कैंसिल

चेन्नई में पिछले शनिवार से लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों के साथ ही हवाई सेवाओं पर भी असर डाला है। बुधवार को मौसम खराब होने से दृश्यता (विजिबिलिटी) कम होने की वजह से चेन्नई एयरपोर्ट आने और जाने वाली 8 फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण चेन्नई एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 8 अंतरराष्ट्रीय और घरलेू उड़ानें बुधवार को रद्द कर दी गई। बुधवार शाम को चेन्नई से मदुरै और तिरुचि जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की दो उड़ानें रद्द कर दी गई।

इसी तरह चेन्नई-मुंबई इंडिगो एयरलाइंस का बुधवार रात प्रस्थान होना था और मुंबई-चेन्नई की उड़ान गुरुवार सुबह चेन्नई एयरपोर्ट आने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। शारजाह-चेन्नई एयर अरेबिया उड़ान की जोड़ी फ्लाइट भी रद्द कर दिया गया। सूत्रों ने कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो और उड़ानें रद्द की जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here