दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के 4 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 4,266 नए मामले मिले, जबकि 21 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,09,748 पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी में अबतक इस खतरनाक वायरस से 4,687 मरीजों की मौत हो चुकी है।
24 घंटे में 60 हजार कोरोना जांच
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया है। इसके हिसाब से संक्रमित होने की दर 7.38 फीसदी रही। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 4,308 नए मामले सामने आए थे। राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 1272 हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 26,907 मरीजों का इलाज चल रहा है।