दिल्ली में एक जनवरी से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट होंगे फ्री: केजरीवाल

नए साल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों बड़ा तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ विभाग के बेहद अहम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

अब राजधानी दिल्ली में एक जनवरी से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त होंगे। केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल में यह टेस्ट मुफ्त होंगे। अभी तक 212 तरह के टेस्ट मुफ्त हो रहे हैं। इस योजना का लाभ दिल्ली के सभी नागरिकों को मिलेगा। 

सभी को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा प्रदान करना, हमारा मिशन: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि हमारा मिशन है सभी को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा प्रदान करना है, चाहे किसी की आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। हेल्थकेयर भी महंगा हो गया है। बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते। दिल्ली सरकार के इस फैसले से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here