कोरोना का कहर दिल्ली में जारी है ,हालांकि महामारी के रफ्तार में थोड़ी कमी आई है। रविवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटो में कोरोना के 6,456 नए केस सामने आए हैं और 262 लोगों ने दम तोड़ा है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 62,783 हो गई है और मौत का आंकड़ा 21,506 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 9,706 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं तो वहीं दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 10.40% हो गई है।