आप का दावा, 2024 में भाजपा जीती तो खुद को राजा घोषित कर लेंगे मोदी

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दावा किया कि अगर नरेंद्र मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री चुने जाते हैं, तो वह संविधान को बदल सकते हैं और जब तक वह जीवित हैं, खुद को भारत का ‘राजा’ घोषित कर सकते हैं। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता भारद्वाज ने चेतावनी दी कि अगर विपक्षी दल अगले साल के लोकसभा चुनाव को एक साथ लड़ने के लिए एकजुट नहीं होते हैं, तो अगली बार देश में चुनाव नहीं हो सकता है।

सौरभ भारद्वाज का दावा

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ सीबीआई, ईडी और आईटी के छापे मारे जा रहे हैं और उन्हें सलाखों के पीछे डाला जा रहा है, ऐसी संभावना है कि अगर नरेंद्र मोदी 2024 में (फिर से) प्रधानमंत्री बनते हैं, तो वे संविधान को बदल देंगे और घोषणा करेंगे और इस बात की घोषणा कर सकते हैं कि जब तक वह जीवित रहेंगे, वह इस देश का राजा रहेंगे। और इस देश की आजादी, जिसके लिए अनगिनत लोगों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए, खो जाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब बड़ा मुद्दा यह है कि यदि विपक्षी दल एक साथ आकर (2024 का चुनाव) नहीं लड़ते हैं, तो संभव है कि अगली बार देश में चुनाव न हो।’’

भाजपा का पलटवार

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के मंत्री पर पलटवार करते हुए उनके दावों को ‘मूर्खतापूर्ण’ और ‘बचकाना’ बताया। उन्होंने कहा, ‘भारद्वाज को बचकाने आरोप लगाने के बजाय यह बताना चाहिए कि उनकी पार्टी उन पार्टियों और राजनीतिक नेताओं को भी गले लगाने के लिए इतनी उतावली क्यों है, जिन्हें केजरीवाल गाली देते थे और भ्रष्ट होने का आरोप लगाते थे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here