दिल्ली के राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक राघव चड्ढा ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। दरअसल राघव चड्ढा को पंजाब से राज्यसभा के लिए भेजा जा रहा है।
राघव चड्ढा राज्यसभा का नामांकन भी भर चुके हैं। ऐसे में वह विधानसभा के सदस्य नहीं बने रह सकते थे, जिसके चलते उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद राघव ने राजेंद्र नगर के लोगों का धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें 2020 में विधायक बनाया और उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने राघव को यह अवसर दिया।