आप विकास के नाम पर वोट मांगती है, जाति-धर्म पर नहीं: राघव चड्ढा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं,राजधानी में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो निकाला और पार्टी प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के लिए समर्थन मांगा. राघव चड्ढा खुद भी राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से साल 2020 में विधायक रह चुके हैं. राघव चड्ढा ने कहा कि दुर्गेश पाठक एक मजबूत और समझदार नेता हैं. शुरू से ही आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े हैं. वो एक जमीनी नेता हैं, वो हर मुश्किल वक्त में पार्टी और जनता के साथ खड़े रहने वाले हैं.

https://twitter.com/raghav_chadha/status/1885304225648775260

सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं. यह तभी संभव हुआ जब जनता ने केजरीवाल को पूर्ण बहुमत दिया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग जानते हैं कि AAP सरकार ने दिल्ली में कितना काम किया है. दूसरी पार्टियां केवल वादे करती हैं. निभाती नहीं.

AAP का मॉडल जनता का मॉडल

आप सांसद राघव चड्ढा ने इस दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि आप केवल विकास के नाम पर वोट मांगती है, जाति और धर्म के नाम पर नहीं. AAP का मॉडल मुफ्तखोरी नहीं, बल्कि जनता का मॉडल है. हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया, मोहल्ला क्लीनिक खोले, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा दी, 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई.

उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर भी तंज कसा. राघव चड्ढा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है. वे सिर्फ आरोप लगाने में लगे हैं. जब आप सरकार ने दिल्ली में बिजली मुफ्त कर दी, तो सबने कहा कि ये फ्रीबी है. लेकिन हमारा सवाल है कि जब बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लाखों करोड़ के कर्ज माफ कर दिए जाते हैं, तो क्या वह फ्रीबी नहीं होता?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here