दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने संसद में हमारे पूर्वांचली भाइयों की रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और घुसपैठियों से तुलना की। इसका जवाब दिल्ली का पूरा पूर्वांचली समाज अब बीजेपी को देगा।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि भाजपा ने पूर्वांचल के लोगों के नाम चुनाव आयोग को दिए हैं, ताकि चुनाव सूची से उनका काटा जा सके। ये लोग 30-40 साल से दिल्ली में रहकर दिल्ली का विकास किया। अब इनसे उनका जीने का अधिकारी छीना जा रहा है। इनसे सारी सरकारी सुविधाएं छीने जाने की साजिश रची जा रही है।
ये इसलिए इनके नाम वोटर लिस्ट से कटवाने के लिए दिए हैं क्योंकि ये आम आदमी पार्टी के वोटर हैं। ये लोग अपनी गंदी राजनीति के तहत इनके नाम कटवा रही है। ये लोग इनको उजाड़ने का काम कर रही है, जबकि हमारी पार्टी ने इन्हें सम्मान देने और बसाने का काम किया है।
यूपी-बिहार के लोग दिल्ली दो वजह से आते हैं। एक कमाने के लिए दूसरा छात्र वर्ग पढ़ने दिल्ली आते हैं। ये जब यहां आते हैं तो इनके पास इतने पैसे नहीं होते कि महंगी जगहों पर रह सकें। इसलिए ये कच्ची कॉलोनियों में रहते हैं। जब सरकार में आया तो मैंने अफसरों को बुलाया और कहा कि मुझे इन कच्ची कॉलोनियों में सड़के बनानी हैं। तो अफसरों ने कहा कि ये नहीं हो सकता क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। लेकिन मैंने सारी अड़चने दूर करके इन कॉलोनियों का विकास किया। हमने इनको सम्मान और इज्जत की जिंदगी है।