गर्मियों की दस्तक के साथ अब आग लगने के मामले सामने आने लगे हैं। ताजा मामला बाहरी दिल्ली इलाके का है। यहां पर स्थित नरेला औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को जूते की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसने आसपास की दो और फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। एक दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं, अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता लग पाया है।
वहीं, बताया जा रहा है कि जिस समय फैक्ट्री में आग लगी, उस समय कोई श्रमिक मौजूद नहीं था, इसलिए किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। वहीं, पुलिस आग लगने के हादसे की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार नरेला औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई।आग इतनी भयंकर थी कि जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचती तब तक पीछे की तरफ की दो फैक्ट्रियों को भी चपेट में ले लिया।दमकल विभाग की दर्जनभर गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।दो घंटे में आग पर काबू पाने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।एनआइए थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।