सुकेश चंद्रशेखर को रोहिणी जेल में मदद करने के मामले में जेलकर्मियों पर जांच को दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। दिल्ली एलजी ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को रोहिणी जेल से ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा चलाए गए क्राइम सिंडिकेट की जांच होगी। इस मामले में आठ जेलकर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप है।