दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद एक्शन में मेयर, ओयो होटल और रेस्टोरेंट पर होगी कार्रवाई

दिल्ली के अवैध स्पा, ओयो होटल और अनाधिकृत रेस्टोरेंट के खिलाफ मेयर महेश कुमार ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. मेयर महेश कुमार ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के जन स्वास्थ्य विभाग को राजधानी में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटर, बिना लाइसेंस वाले रेस्टोरेंटों और अनधिकृत ओयो होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की पराजय हुई है और बीजेपी की सरकार बनी है, जबकि दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी का बोर्ड है. दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद एमसीडी की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. अब एमसीडी ने अवैध स्पा सेंटर और अवैध रेस्टूरेंट के खिलाफ कार्रवाई करने का ऐलान किया है.

अवैध स्पा सेंटर, बिना लाइसेंस वाले रेस्टोरेंटों और अनधिकृत ओयो होटल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जारी किया गया. इस बैठक में डिप्टी मेयर रवींद्र भारद्वाज, नगर स्वास्थ्य अधिकारी लल्लन राम वर्मा, सदन के नेता मुकेश गोयल सहित सभी 12 एमसीडी जोन के उप स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) उपस्थित थे.

मेयर ने सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश

अनधिकृत व्यावसायिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए महेश कुमार ने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठान से न केवल निगम को भी काफी राजस्व हानि होती है, बल्कि निवासियों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी चिंता पैदा करते हैं.

उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग को अवैध रूप से संचालित व्यवसायों को बंद करने के लिए सख्त उपायों को लागू करने और एक ठोस कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया.

मेयर महेश कुमार ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को शहर भर में अनधिकृत रेस्तरां, अवैध स्पा सेंटर और अवैध रूप से संचालित ओयो होटलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

राजस्व बढ़ाने पर जोर, नागरिक सुरक्षा प्राथमिकता

महापौर ने एमसीडी के राजस्व को बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अनधिकृत व्यवसाय अक्सर आवश्यक अनुमोदन और लाइसेंस शुल्क से बचते हैं, जिससे निगम के वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता राजस्व बढ़ाना है. साथ ही वह ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दिल्ली के निवासियों के लिए कल्याणकारी पहल करने में कोई वित्तीय बाधा न आए.

मेयर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली एमसीडीनिगम को आत्मनिर्भर बनाने और नागरिक सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here