प्रमुख हवाईअड्डों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सभी एजेंसियां मुस्तैद: सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर भीड़ को कम करने के लिए पिछले चौबीस से छत्तीस घंटों में सभी एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। 

सिंधिया ने कहा, टर्मिनल-3 (टी3) पर एंट्री पॉइंट्स और चेक-इन काउंटर्स पर भीड़ कम हो गई है। सिक्योरिटी होल्ड एरिया में चार अतिरिक्त एक्स-रे मशीनें लगाई गई हैं। वेटिंग का समय दिखाने वाले डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं। सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती पहले ही शुरू हो चुकी है। अगले कुछ दिनों में इसमें भी वृद्धि होगी।

केंद्रीय मंत्री ने एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा, इन कदमों का बेंगलुरु और मुंबई हवाई अड्डों पर भी अनुकरण किया जाएगा। हवाई यात्रियों ने हाल ही में विशेष रूप से दिल्ली के टर्मिनल-3 पर लंबे समय तक प्रतीक्षा करने की शिकायत की थी। इसके बाद से अधिकारी भीड़भाड़ को कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं।

विमानन मंत्री ने आगे कहा, पिछले 24-36 घंटों में सभी एजेंसियां प्रमुख हवाई अड्डों पर प्रत्येक चेकपॉइंट पर भीड़ को कम करने के लिए कार्रवाई में जुट गई हैं। बेंगलुरु में दो अतिरिक्त एक्स-रे मशीनों का संचालन शुरू किया गया है। 

सिंधिया ने आगे कहा, यह देखकर खुशी हो रही है कि घरेलू यात्रियों का यातायात कोविड के पहले के स्तरों को पार कर रहा है, प्रत्येक दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है। मंगलवार को घरेलू उड़ानों से करीब 4.12 लाख यात्रियों ने यात्रा की। उन्होंने आगे कहा कि यह देश के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए अच्छा वक्त है, बोर्ड में क्षमता वृद्धि के साथ तेजी की भी जरूरत है। 

उन्होंने आगे कहा भारत तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार है और हमें सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदाता बनने का भी प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा विमानन मंत्री ने कहा कि आज बहुत कुछ किया जा रहा है और भविष्य के लिए बहुत कुछ किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here