उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में 12 सितंबर को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया। जिला मजिस्ट्रेट की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। नोएडा एक्सटेंशन में स्थित रिया इंटरनेशनल स्कूल की ओर से नोटिस जारी कर सभी अभिभावकों को बताया गया है कि गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट की ओर से एक आदेश मिला है। जिसमें बताया गया है कि दनकौर टाउन में द्रोण मेला को देखते हुए 12 सितंबर 2023 को सभी स्कूलों को बंद रखा जाए।

ग्रेटर नोएडा में 12 सितंबर को द्रोणाचार्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर जिले में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि दनकौर टाउन में द्रोणाचार्य मेला सबसे प्रसिद्ध मेला है।
यह मेला बड़े स्तर पर हर साल आयोजित किया जाता है। जिसको लेकर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ रास्ते अवरुद्ध किए जाएंगे, तो वहीं स्कूलों को भी बंद रखा जाएगा। 11 सितंबर को जिला मजिस्ट्रेट की ओर से यह आदेश पारित किया गया है।