दिल्ली के इन चर्चित मंदिरों में नए साल पर अद्भुत नजारा, लंबी-लंबी कतारों में लगकर किए दर्शन

साल 2025 की शुरुआत हो गई है. नए साल की शुरुआत कई लोगों ने मंदिरों में देवी-देवताओं के दर्शन कर की. नए साल के मौके पर लोग सुबह-सुबह मंदिरों में पहुंचे, जहां भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला. दिल्ली के भी कई मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने कतारों में लगकर भगवान के दर्शन किए. उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

दिल्ली के कालकाजी मंदिर पर नए साल के पहले दिन सुबह-सुबह श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. कालकाजी मंदिर का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा रहा है कि देवी काली का आशीर्वाद लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. लोग प्रसाद चढ़ा रहे हैं और दर्शन कर रहे हैं. दिल्ली की कालकाजी मंदिर काफी मशहूर है और यहां आम दिनों में भी भक्तों की भीड़ दिखती है.

हनुमान मंदिर-छतरपुर मंदिर

इसके अलावा दिल्ली के हनुमान मंदिर में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. नए साल के पहले दिन दिल्ली के हनुमान मंदिर पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही है. लोग साल की शुरुआत भगवान की पूजा-अर्चना कर उनके दर्शन के साथ कर रहे हैं. यही नहीं दिल्ली की छतरपुर मंदिर में भी नए साल के पहले दिन भक्तों का ऐसा ही जन सैलाब नजर आया.

बिड़ला मंदिर में भी उमड़ी भीड़

कालकाजी मंदिर, हनुमान मंदिर और छतरपुर मंदिर के साथ दिल्ली की बिड़ला मंदिर में भी कई श्रद्धालुओं दर्शन करने पहुंचे और सुबह की आरती में शामिल हुए. नए साल के पहले दिन दिल्ली की झंडेवालान मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने खूब जयकारे लगाए. दिल्ली में नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर पुलिस ने पहले ही सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here