आतिशी की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने दी सलाह; गोपाल राय ने भाजपा को घेरा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चल रहे जल संकट को लेकर आप सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना चौथे दिन भी अनशन पर बैठी हैं। उन्होंने सोमवार को भी एक वीडियो संदेश जारी किया है।

जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा की बीजेपी (BJP) सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने अपने जारी वीडियो में कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने दिल्ली के हक का 100 MGD यानी 46 करोड़ लीटर से ज्यादा पानी रोक रखा है। यह पानी एक दिन में 28 लाख से ज्यादा लोगों के काम आता है।

गोपाल राय का भाजपा पर तंज

दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जिस समय गर्मी से दिल्ली वाले परेशान थे और उन्हें ज़्यादा पानी की आवश्यकता थी, तब हरियाणा की भाजपा सरकार ने दिल्लीवालों का पानी रोक दिया। दिल्ली के लोगों ने तो भाजपा को वोट देकर सातों सीटों पर उनके सांसद जितवाये लेकिन बदले में बीजेपी वालों ने दिल्लीवालों को बूँद-बूँद पानी को तरसाने की साजिश रची।

दिल्ली कैबिनेट मंत्रियों ने की बैठक

दिल्ली कैबिनेट के मंत्रियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली के लोगों के हक का पानी को हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगातार कम किया है। इसी पानी के लिए जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं और उनके ‘पानी सत्याग्रह’ का आज चौथा दिन है। आज अनशन स्थल पर ही दिल्ली सरकार के मंत्रियों की बैठक हुई।

अस्पताल में भर्ती हो सकती हैं आतिशी

पानी सत्याग्रह पर बैठी मंत्री आतिशी को मेडिकल टीम ने आज जांच करने के बाद अस्पताल में एडमिट होने की सलाह दी है।

आप मंत्रियों की अनशन स्थल पर बैठक

दिल्लीवालों के हक का पानी के लिए जल मंत्री आतिशी का ‘पानी सत्याग्रह’ आज चौथे दिन भी जारी है। इस दौरान दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने अनशन स्थल पर ही एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न की।

आतिशी ने वीडियो मैसेज जारी

आतिशी के अनशन का आज चौथा दिन है। आतिशी ने वीडियो मैसेज जारी किया है। डॉक्टर बता रहे हैं मेरा कीटोन लेवल खतरनाक है। डॉक्टर ने कहा कि मुझे अनशन से उठ जाना चाहिए। दिल्ली में पानी लाने के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। मैं अपना अनशन जारी रखूंगी।

आतिशी को डॉक्टर ने दी ये सलाह

आतिशी के अनुसार डॉक्टर बता रहे हैं कि मेरा ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल कम है और कीटोन लेवल बढ़कर खतरनाक हो गया है। बताया कि डॉक्टर ने कहा है कि मुझे अनशन से उठ जाना चाहिए।

कब तक जारी रहेगा आतिशी का अनशन

आतिशी ने बताया कि मेरा यह अनिश्चितकाल अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक हरियाणा सरकार, दिल्ली के इन 28 लाख लोगों के हक का पानी नहीं छोड़ देती है। मेरा स्वास्थ्य कितना भी बिगड़ जाए लेकिन मैं दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाकर रहूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here