नए कोरोना का खौफ: ब्रिटेन से दिल्ली आए छह लोग संक्रमित

दिल्‍ली :ब्रिटेन में टीकाकरण अभियान के बीच कोरोना के नए और घातर स्वरूप ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। इस बीच जानकारी मिली है कि ब्रिटेन से दिल्ली आए छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में देश में ब्रिटेन से आए लोगों में अब तक कुल 26 संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि ये सभी कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित हुए हैं।ब्रिटेन से लौटे यात्रियों के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि अब तक कर्नाटक, चेन्नई, दिल्ली, अमृतसर और कोलकाता में हुई है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने तत्काल एक बैठक बुलाई थी और ब्रिटेन में कोविड-19 के हालात का भारत में प्रभाव का जायजा लिया था। भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा है कि हमें डर है कि कोरोना का नया स्ट्रेन केरल में भी आ जाएगा। हमने केरल के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर यूरोप, इटली और ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है। वह अपने घर में कठोर निगरानी के बीच रहेंगे। ब्रिटेन से एक विमान कल आया था, जिसके परिणाम आने अभी बाकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here