तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को जांच एजेंसी ईडी ने कोयला तस्करी से जुड़े मामले में तलब किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बनर्जी को शुक्रवार 2 सितंबर को कोलकाता में ईडी दफ्तर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. बताते चलें कि इस मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ही टीएमसी नेता अभिषेक और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है.