CBI ने गृह मंत्रालय के 14 अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मंगलवार को 40 स्थानों पर छापेमारी के सिलसिले में गृह मंत्रालय के 6 अधिकारियों सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, असम और मणिपुर के 40 स्थानों पर छापेमारी की. सीबीआई ने छापेमारी करने के बाद गृह मंत्रालय और एनआईसी के एफसीआरए डिवीजन के 7 पब्लिक सर्वेंट्स सहित 36 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

आरोप है कि एफसीआरए डिवीजन के कुछ अधिकारी प्रमोटरों, विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों और बिचौलियों के साथ साजिश कर रहे थे और एफसीआरए रजिस्ट्रेशन और एनजीओ के नवीनीकरण के लिए भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल थे. ये अधिकारी निर्धारित नॉर्म्स को पूरा ना करने के बावजूद अवैध रूप से दान प्राप्त कर रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here