नई दिल्ली। जेईई मेंस परीक्षा से जुड़े एक मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( सीबीआई ) ने गुरुवार को दिल्ली एनसीआर समेत कई शहरों के 20 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। ताजा अपडेट के मुताबिक सीबीआई ने छापेमारी जेईई मेंस परीक्षा में कथित अनिमितताओं की सूचना मिलने के बाद की है। दिल्ली एनसीआर के अलावा पुणे, जमशेदपुर आदि शहरों में इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
इससे पहले एक प्राइवेट एजुकेशन इंस्टीट्यूशन और उसके निदेशकों द्वारा जेईई मेंस परीक्षा 2021 में की जा रही अनियमितताओं की सूचना मिलने के बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया था। सीबीआई ने कथित तौर पर प्राइवेट इंस्टीट्यूट और उसके डायरेक्टर्स सहित 3 कर्मचारियों के खिलाफ एक दिन पहले केस दर्ज किया था।
जेईई मेंस की परीक्षा बीटेक इंजीयरिंग में प्रवेश के लिए मेरिट तय करने के मकसद से आयोजित करवाई जाती है। इस साल चार चरणों में यह परीक्षा करवाई गई है। हर चरण में करीब 6 लाख से लेकर सात लाख तक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल है।