पेगासस मामले पर जवाब के लिए केंद्र ने SC से वक्त मांगा, 13 सितंबर तक टली सुनवाई

उच्चतम न्यायालय ने कथित पेगासस जासूसी मामले की अदालत की निगरानी में विशेष जांच संबंधी याचिकाओं की सुनवाई 13 सितम्बर तक के लिए मंगलवार को स्थगित कर दी। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की खंडपीठ ने केंद्र सरकार की ओर से पेश हो रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के अनुरोध पर सुनवाई 13 सितम्बर तक स्थगित करने का फैसला किया।

मेहता ने सुनवाई के दौरान कहा कि अतिरिक्त हलफनामे के लिए उन्हें कुछ और समय चाहिए क्योंकि संबंधित अधिकारियों से उनकी मुलाकात किन्हीं कारणवश नहीं हो सकी है। इसलिए उन्हें कम से गुरुवार तक का समय दिया जाये। वरिष्ठ पत्रकार एन. राम और शशि कुमार की ओर से पेश हो रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मेहता के अनुरोध पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई और इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई 13 सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दी। याचिकाकर्ताओं ने कथित पेगासस जासूसी मामले की जांच अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल से कराने की मांग की है। याचिकाकर्ताओं में कई पत्रकार, वकील, पत्रकार संगठन एडिटर्स गिल्ड एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here