सड़क पर खड़ी गाड़ी का कटेगा चालान: जाम मुक्त दिल्ली बनाने के लिए लिया गया बड़ा फैसला

दिल्ली में जाम का कारण बन रहे अवैध पार्किंग को खत्म करने के लिए एप तैयार किया जाएगा। इस एप को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) मिलकर विकसित करेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तहत एनडीएमसी क्षेत्र में तैनात माली इनका उपयोग करेंगे। उनको सिखाया जाएगा कि इसकी मदद से अवैध पार्किंग को कैसे खत्म किया जा सकता है। बाद में इसका विस्तार पूरी दिल्ली में किया जाएगा।

दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दो ट्रैफिक जोन के विशेष पुलिस आयुक्त, परिवहन विभाग के आयुक्त और एमसीडी के अधिकारियों के साथ यातायात की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में एलजी ने सड़कों पर अवैध पार्किंग को दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके कारण दिल्ली में जाम की समस्या बनती है। इसे दूर करने के लिए सभी एजेंसियों को ध्यान देने की जरूरत है।

एलजी ने ट्रैफिक पुलिस, एमसीडी और एनडीएमसी को एप विकसित करने का आदेश दिया। इसकी मदद से अवैध-अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों की तस्वीरें फोन से अपलोड की जा सकेंगी। साथ ही उक्त वाहन के खिलाफ कार्रवाई होगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत एनडीएमसी क्षेत्र में मालियों को गलत तरीके से खड़े वाहनों की तस्वीरें लेकर अपलोड करने के लिए अधिकृत किया जाएगा। मालियों को प्रोत्साहित करने के तरीके तलाशे जाएंगे। पार्किंग क्षेत्रों और स्थानों के प्रबंधन में यातायात पुलिस को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा एलजी ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित हो कि सभी भारी वाहन बाईं लेन का ही उपयोग करें। इसके अलावा पुलिस को उसके विभिन्न यार्डों में खराब और पुराने पुलिस वाहनों को तेजी से हटाने के लिए परिवहन विभाग के साथ समन्वय करने को भी कहा गया।

सड़क पर खड़ी गाड़ी का कटेगा चालान
बैठक में बताया गया कि मल्टी लेवल पार्किंग स्थलों का उपयोग उनकी पूरी क्षमता से नहीं किया जा रहा है। गाड़ियां गलियों और सड़कों पर पार्क हो रही हैं। इससे पार्किंग की समस्या बढ़ गई है। इसे दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित हो कि सभी गाड़ियां, इसके लिए तय मल्टी लेवल पार्किंग स्थलों का ही इस्तेमाल करें। कमला नगर और यूसुफ सराय मार्केट में मल्टी लेवल पार्किंग को इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया जाएगा।

इलेक्ट्रिक वाहन को पार्किंग में छूट
बैठक में कहा गया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए पार्किंग फीस में समुचित छूट दी जाएगी। इसकी मदद से वाहनों के उत्सर्जन से होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही सड़कों पर बने पार्किंग साइट पर प्रचलित एक लाइन में लंबी दूरी की जगह कोणीय (कोण की तरह) पार्किंग सुनिश्चित की जाएगी। ऐसा करने से गाड़ियों को खड़ी करने और बाहर निकालने के दौरान आने वाली परेशानियों को कम किया जा सकेगा। वहीं तय मल्टी लेवल पार्किंग स्थानों में डिस्काउंट के जरिए पार्किंग को प्रोत्साहित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here