पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और और पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बुधवार को राहुल गांधी के साथ बैठक की. चन्नी और सिद्धू राहुल संग बैठक करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. वहीं, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने भी आज शाम को राहुल गांधी से अलग से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि राहुल संग बैठक में पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई.
खबर अपडेट की जा रही है…